Air India Flights Cancelled/Image Credit: IBC24 File
Air India Flights Cancelled: नई दिल्ली। मध्य-पूर्व में बिगड़ते हालातों के बीच एयर इंडिया ने कई फ्लाइटें रद्द कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, यूरोप, अमेरिका के ईस्ट कोस्ट और मिडल ईस्ट की उड़ानें बंद कर दी गई है।
अमेरिका से भारत लौट रही उड़ानें वापस अमेरिका भेज दी गई हैं। वहीं, कुछ उड़ानों को भारत लौटाया गया या नए रास्तों से डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइटों को भी डायवर्ट किया गया है। इधर, कोच्चि से दोहा जा रही फ्लाइट को मस्कट डायवर्ट किया गया, जबकि कन्नूर से दोहा जा रही फ्लाइट को भारत वापस बुला लिया गया। 10 बजे तक सभी फ्लाइट्स निलंबित की गई है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि, “मध्य-पूर्व में पैदा हुए हालात को देखते हुए, एयर इंडिया ने मिडल ईस्ट, यूरोप और अमेरिका के ईस्ट कोस्ट के लिए सभी उड़ानें तुरंत प्रभाव से रोक दी हैं, जब तक कि कोई नया निर्देश न आए।”