Civil Defence Volunteer Bharti/ Image Credit: ANI
चंडीगढ़। Civil Defence Volunteer Bharti: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पूरे देशभर में चर्चा हो रही है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने भी पाकिस्तान के इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया। वहीं इस बीच सुरक्षा के हालात को देखते हुए चंडीगढ़ के हजारों युवाओं ने एकजुट होकर एकता की मिसाल पेश की है।
दरअसल, शहर में जैसे ही स्थानीय प्रशासन ने वॉलंटियर बनने की घोषणा की, वैसे ही बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए आगे आ गए। देश सेवा के लिए चंडीगढ़ के कई हिस्सों में वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई। सभी ने देश सेवा के लिए अपनी इच्छा जताई। इस सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में प्रशासन की सहायता करना होता है।
Civil Defence Volunteer Bharti: बता दें कि, चंडीगढ़ प्रशासन का मानना है कि, अगर हर नागरिक को बुनियादी प्रशिक्षण दे दिया जाए, तो किसी भी संकट का सामना मिलकर किया जा सकता है। इसलिए इन वॉलंटियर्स को बॉर्डर इलाकों में राहत कार्य, मेडिकल सहायता, और जरूरतमंदों की मदद के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।
#WATCH चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा अपील के बाद सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/0UId4YCzqy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025