अमित शाह का दावा- एयर स्ट्राइक में मारे गए 250 आतंकी, कांग्रेस ने मांगा सबूत

अमित शाह का दावा- एयर स्ट्राइक में मारे गए 250 आतंकी, कांग्रेस ने मांगा सबूत

  •  
  • Publish Date - March 4, 2019 / 08:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

अहमदाबाद। पाकिस्‍तान में जैश-ए-मुहम्‍मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले पर राजनीति शुरू हो गई है। अलग-अलग पार्टी के कई नेताओं ने आतंकियों पर हुए हमले के सबूत मांगे है। वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि एयर स्‍ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए हैं। और उनके दावे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि ये आंकड़ा कहां से आया है।

पाक की फिर नापाक हरकत, सीजफायर का किया उल्लंघन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अमित शाह के दावे पर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अमित शाह को सेना के बयान पर भरोसा नहीं है। वहीं लगातार उठ रहे सवाल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि पुलवामा हमले में शामिल आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। इसके साथ उन्होंने कहा कि ‘विश्वास नहीं करने वाले अनपढ़ लोगों की कमी नहीं है, लेकिन ज्यादातर लोगों को देश पर गर्व है।’

वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ‘ये पार्टियां अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुरक्षा बलों की उपलब्धि की प्रशंसा नहीं कर सकती हैं तो वे चुप रहें’। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था। जिसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी,जिसका भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।