‘अब कश्मीर में आतंकियों की अर्थी नहीं निकलती, जहाँ ढेर होते है वही दफना दिए जाते है’ : अमित शाह
Amit Shah in Parliament Speech
नई दिल्ली : लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे। (Amit Shah in Parliament Speech) कश्मीर में अब आतंकियों का जनाजा नहीं निकलता है, वे जहां मारे जाते हैं वहीं दफन कर दिए जाते हैं।
मिल गया एलियंस का ठिकाना? नासा इस मिशन के तहत सामने लाएगा पूरा सच
अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 नेहरू की भूल थी, जिसे मोदी ने हटाया। इसके साथ कश्मीर के अंदर से दो झंडे, दो संविधान खत्म हुए और भारत के साथ इसका पूरा जुड़ाव हुआ।
गुरुवार को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, होगी अपार धन की प्राप्ति, बन रहा महायोग
शाह ने आगे कहा कि उन्होंने विपक्ष से जुड़े एक NGO की रिपोर्ट देखी थी। उसमें लिखा था कि समस्या सुलझाने के लिए हुर्रियत से चर्चा करो। जमीयत से चर्चा करो, पाकिस्तान से चर्चा करो। हम इनमें से किसी से भी चर्चा नहीं करेंगे। (Amit Shah in Parliament Speech) हम चर्चा करेंगे तो घाटी की जनता से करेंगे। वो हमारे अपने हैं। अब कश्मीर में किसी आतंकी का जनाजा नहीं निकाला जाता है, क्योंकि जिसको जहां मारा जाता है, वहीं दफन कर दिया जाता है।

Facebook



