अमित शाह ने एक दर्जन से अधिक प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की

अमित शाह ने एक दर्जन से अधिक प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - October 5, 2022 / 12:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

श्रीनगर, चार अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को एक दर्जन से अधिक प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि इन प्रतिनिधिमंडलों ने शाम को यहां राजभवन में शाह से भेंट की। उनके अनुसार उनमें व्यापारियों, फल उत्पादक एसोसिएशन, पर्यटन निकाय, राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, होटल मालिकों के प्रतिनिधिमंडल थे।

सूत्रों के अनुसार शाह से भेंट के दौरान लोगों ने उन समस्याओं के बारे में बताया जिनसे वे जूझ रहे हैं।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल