नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सप्ताह एनएसजी द्वारा निर्मित राष्ट्रीय आईईडी डेटा प्रबंधन मंच की शुरुआत कर सकते हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह पोर्टल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा विकसित किया गया है, जो एक केंद्रीय आतंकवाद-रोधी कमांडो बल है।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना पिछले काफी समय से जारी थी और यह बलों के ‘राष्ट्रीय बम डेटा केंद्र’ (एनबीडीसी) का हिस्सा होगी, जो देश में होने वाले सभी प्रकार के बम विस्फोटों और विदेशों में हुए कुछ प्रमुख बम विस्फोटों का विश्लेषण करता है।
राष्ट्रीय आईईडी डेटा प्रबंधन प्रणाली (एनआईडीएमएस) एक डिजिटल मंच होगा जिसे एनबीडीसी द्वारा आईईडी से संबंधित डेटा के व्यवस्थित संग्रह, संकलन और प्रसार के लिए विकसित किया जाएगा। यह विस्फोट के बाद की जांच में सहायता करेगा और राज्य पुलिस बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और संघीय जांच एवं खुफिया एजेंसियों के बीच एक सामान्य समझ स्थापित करने में सहायक होगा।
अधिकारियों के अनुसार, शाह द्वारा नौ जनवरी को इस मंच की शुरूआत किए जाने की संभावना है। वर्ष 1984 में गठित एनएसजी के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो को उच्च जोखिम वाले अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के अलावा विशिष्ट आतंकवाद-रोधी और अपहरण-रोधी अभियानों को अंजाम देने का कार्य सौंपा गया है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश