Wife killed husband: रात में पति की इस हरकत से परेशान हुई पत्नी, गुस्से में कर गई बड़ा कांड, पुलिस ने भेजा जेल

Wife killed husband: पुलिस के अनुसार, आए दिन शराब पीकर मारपीट करने से तंग आकर पत्नी ने गुस्से में आकर पति के सिर पर लकड़ी की पटिया पटक दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 10:46 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 10:47 PM IST
HIGHLIGHTS
  • फॉरेंसिक साक्ष्यों ने कहानी को साबित किया झूठ
  • लकड़ी की पटिया से पिन्टू के सिर पर किया वार
  • युवक की संदिग्ध मौत के मामले में खुलासा

Satna News: सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर नई बस्ती, में युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। (Wife killed husband in Satna)जांच में सामने आया है कि पिन्टू उपाध्याय की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रश्मी कुशवाहा ने ही की थी। पुलिस के अनुसार, आए दिन शराब पीकर मारपीट करने से तंग आकर पत्नी ने गुस्से में आकर पति के सिर पर लकड़ी की पटिया पटक दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फॉरेंसिक साक्ष्यों ने कहानी को साबित किया झूठ

प्रारंभ में मृतक की पत्नी और परिजनों द्वारा पुलिस को यह बताया गया था कि पिन्टू की मौत पत्थर से गिरने के कारण हुई है। लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों की प्राथमिक जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों ने इस कहानी को पूरी तरह झूठा साबित कर दिया। (Wife killed husband )पुलिस को मृतक के सिर, चेहरे और गले पर मिले गंभीर जख्म किसी सामान्य गिरने से मेल नहीं खा रहे थे।

लकड़ी की पटिया से पिन्टू के सिर पर किया वार

कोलगवां थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी रश्मी कुशवाहा को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार रश्मी ने बताया कि उसका पति पिन्टू आए दिन शराब के नशे में घर आता था और उसके साथ मारपीट करता था। (Wife killed husband in Satna)घटना वाली रात भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। गुस्से में आकर रश्मी ने घर में रखी लकड़ी की पटिया से पिन्टू के सिर पर जोरदार वार कर दिया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद रश्मी ने घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी रश्मी कुशवाहा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इन्हे भी पढ़ें: