अमित शाह चाय के बीच एयरपोर्ट में करेंगे चुनाव पर चर्चा, जूनियर जोगी को आपत्ति

अमित शाह चाय के बीच एयरपोर्ट में करेंगे चुनाव पर चर्चा, जूनियर जोगी को आपत्ति

  •  
  • Publish Date - April 3, 2018 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 अप्रैल को रायपुर आ रहे हैं। वे भुवनेश्वर जाने के रास्ते में केवल एक घंटा 55 मिनट रुकेंगे। शाह दिल्ली से 10.20 बजे रायपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इस दौरान वे हवाई अड्डे के लाउंज में ही प्रदेश भाजपा की चुनावी तैयारियों की जानकारी लेंगे। इस बैठक में सीएम डॉ. रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ पदाधिकारी और पार्टी के सांसद-विधायकों को शामिल होना है। पार्टी अमित शाह दोपहर 12.15 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें – सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड हुआ आईबीसी का महासर्वे, शिक्षाकर्मी-रोजगार के सवालों पर थोक में रिएक्शन

उधर, बीजेपी की इस बैठक पर जूनियर जोगी ने निशाना साधा है। मरवाही के विधायक अमित जोगी ने कहा कि एयरपोर्ट में भाजपा के सांसदों एवं विधायकों की  विमान पत्तन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है। हवाई अड्डा शासकीय परिसर है, वहां पर किसी भी तरह की मीटिंग या दलीय चर्चा आयोजित करना  उपयुक्त नहीं है।

 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24