अमृतपाल के सहयोगी पपलप्रीत सिंह को डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया

अमृतपाल के सहयोगी पपलप्रीत सिंह को डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 01:22 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 01:22 PM IST

अमृतसर 11 अप्रैल (भाषा) अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को मंगलवार को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अमृतपाल के ‘गुरु’ माने जाने वाले पपलप्रीत सिंह को सोमवार को अमृतसर जिले से हिरासत में लिया गया था और उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संजीव कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को पपलप्रीत सिंह को लेकर असम के डिब्रूगढ़ जेल के लिए शहर से रवाना हुई।

वे यहां श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान में सवार हुए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतसर (ग्रामीण) सतिंदर सिंह ने कहा कि टीम तड़के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश