हरियाणा के असंध में बुजुर्ग दंपति अपने घर में मृत पाए गए

हरियाणा के असंध में बुजुर्ग दंपति अपने घर में मृत पाए गए

हरियाणा के असंध में बुजुर्ग दंपति अपने घर में मृत पाए गए
Modified Date: January 12, 2026 / 10:44 pm IST
Published Date: January 12, 2026 10:44 pm IST

चंडीगढ़, 12 जनवरी (भाषा) हरियाणा के असंध कस्बे में एक बुजुर्ग दंपति अपने घर में मृत पाए गए और उनके हाथ बंधे हुए थे, जबकि मुंह पर टेप लगा हुआ था।

पुलिस को संदेह है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई होगी।

पुलिस ने बताया कि कबाड़ कारोबारी 77 वर्षीय हरि सिंह और उनकी पत्नी लीलावती के शव उनके एक पोते ने बरामद किए, जो पास के एक मकान में रहता है।

 ⁠

असंध के पुलिस उपाधीक्षक गोरख पाल ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, घर में चोरी या कीमती सामान गायब होने का कोई सबूत नहीं मिला है।

पुलिस उपायुक्त (डीएसपी) ने कहा, ‘‘प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हम मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि दंपति की गला घोंटकर हत्या की गई है। उनके शवों पर चोट के कोई निशान नहीं थे।’’

उन्होंने बताया कि जब दंपति का पोता घर में दाखिल हुआ, तो उसने उन्हें फर्श पर पड़ा पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि हरि सिंह के दो बेटों में से एक उनके घर के पास ही रहता है।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हरियाणा के करनाल से सामने आई हत्या की भयावह तस्वीरें बेहद दर्दनाक और दुखद हैं।’’

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘हमेशा की तरह, हरियाणा में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार हत्या, अत्याचार और अपराध के मामलों में मूकदर्शक बनी हुई है और अपराधियों की यह धृष्टता उनकी निष्क्रियता का सीधा परिणाम है।’’

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में