Employee Attacked 4 Colleagues With Knife: छुट्टी नहीं मिलने से परेशान कर्मचारी ने 4 सहकर्मियों पर किया चाकू से हमला, दो की हालत गंभीर

Employee Attacked 4 Colleagues With Knife: एक सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी नहीं मिलने पर अपने चार सहकर्मियों पर चाकू से वार कर दिया।

Employee Attacked 4 Colleagues With Knife: छुट्टी नहीं मिलने से परेशान कर्मचारी ने 4 सहकर्मियों पर किया चाकू से हमला, दो की हालत गंभीर

Employee Attacked 4 Colleagues With Knife/ Image Credit: Trend Brief X Handle

Modified Date: February 10, 2025 / 10:24 am IST
Published Date: February 10, 2025 7:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
  • एक सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी नहीं मिलने पर अपने चार सहकर्मियों पर चाकू से वार कर दिया।
  • इस हमले में चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोलकाता: Employee Attacked 4 Colleagues With Knife: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजारहाट न्यू टाउन में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग में तैनात एक सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी नहीं मिलने पर अपने चार सहकर्मियों पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम अमित कुमार सरकार है। पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि उसने छुट्टी के लिए आवेदन किया था, लेकिन वहां से उसके और उसके पिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस बात से गुस्से में आकर हमला किया।

यह भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh 2025 : आज महाकुंभ जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.. त्रिवेणी संगम में लगाएंगी पवित्र डुबकी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

 ⁠

इस वजह से नाराज था कर्मचारी

Employee Attacked 4 Colleagues With Knife: घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना न्यू टाउन टेक्निकल एजुकेशन बिल्डिंग के पास गुरुवार की दोपहर हुई। आरोपित छुट्टी ना मिलने पर नाराज होकर ऑफिस से बाहर निकला। इतने में सामने से आ रहे उसके तीन सहकर्मियों ने उससे गुस्से का कारण पूछ लिया। इससे वह और भड़क गया। आरोपित ने गुस्से में तीनों ही सहकर्मियों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana Installment: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, खाते में आज पैसे भेजेगी सरकार, इन योजनाओं की भी राशि जारी करेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव 

सड़क पर घूमते दिखा आरोपी

Employee Attacked 4 Colleagues With Knife: इसके बाद चाकू हाथ में लिए सड़क पर घूमता नजर आया। सूचना मिलने पर घटनास्थल के निकट ही ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसे रोकने की कोशिश की। आरोपित को चाकू फेंकने को कहा गया। इसके बाद भी वह कुछ देर तक चाकू हाथ में लिए रहा, बाद में फेंका। फिर टेक्नो सिटी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

[amazon bestseller =”Smart Phone Under 15000″ items=”3″


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.