Jaipur Hit and Run Case/Image Credit: IBC24
Jaipur Hit and Run Case: राजस्थान के जयपुर से स्टंटबाजी का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार सवार युवकों ने सड़क पर चार लोगों को दर्दनाक तरीके से रौंद दिया। हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी और मौके से फरार हो गए। इस घटनाक्रम का वीडियो कार में ही सवार एक युवक ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना निर्माण नगर के पास अजमेर रोड की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा जिस समय हुआ, उस समय कुछ युवक सड़क किनारे खड़े थे। तभी अचानक एक सफेद रंग की कार तेजी से आई और उन्हें टक्कर मार दी। वहीं अपनी तरफ कार को आते देख लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-ऊधर भागने लगे। गनीमत रही की इस हादसे में ज्यादा चोट नहीं आई।
इस तरह की स्टंटबाजी को देख स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि, वायरल वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस टीम जांच में लगी हुई है। वहीं, घटना को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कार स्टंटबाजी का खतरनाक मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रहे चार युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टक्कर के बाद की भयावह स्थिति देखी जा सकती है।
पुलिस ने घटना का संज्ञान… pic.twitter.com/gwnpk8PWte — IBC24 News (@IBC24News) May 17, 2025