अनामिका बनीं KBC-9 सीज़न की पहली करोड़पति

अनामिका बनीं KBC-9 सीज़न की पहली करोड़पति

  •  
  • Publish Date - October 2, 2017 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

 

KBC सीजन-9 में जमशेदपुर शहर की अनामिका मजूमदार ने 1 करोड़ रुपए की राशि जीतने वाली इस सीज़न की पहली करोड़पति महिला कंटेस्टेंट बनीं. अनामिका ने बताया कि ”50 लाख रुपए जीतने तक उनकी पूरी लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थी, 1 करोड़ रुपए का सवाल संविधान से संबंधित था, जिसके जवाब में भी वो श्योर नहीं थी.

अनामिका का शो सोमवार यानी आज प्रसारित होगा. अनामिका ने बताया कि वह ‘फेथ इन इंडिया’ नामक एक एनजीओ चलाती हैं. फंड की कमी होने के कारण उनका ध्यान केबीसी की ओर गया. जुलाई माह में उन्होंने केबीसी में औन लाइन ऑडिशन दिया. इसके बाद अगस्त में उन्हें जानकारी दी गयी कि उनका चयन हो गया है, लेकिन अभी यह बात किसी को बतानी नहीं है.

रामायण बनाने वाले रामानंद सागर की परपोती हुई टाॅपलेस

इसके बाद सात करोड़ का सवाल नोबेल पुरस्कार सं संबंधित था, जिसका जवाब मुझे ने नहीं था लिहाज क्विट कर लिया” अनामिका ने नैनीताल और फिर दिल्ली से स्नातक किया। अनामिका के पति सत्यप्रिय मजूमदार गवर्नमेंट कांट्रैक्टर हैं। इनका बेटा अर्नब सातवीं और बेटी प्रेरणा नौवीं कक्षा में पढ़ रही है।

हनीप्रीत का पूर्व पति बोला, मैंने हनी और राम रहीम को निर्वस्त्र संबंध बनाते देखा

ऐसे किया मुकाम हासिल

अनामिका ने बताया कि दाे दिनाें से वहां फास्टेस्ट फिंगर की प्रैक्टिस करायी जा रही थी. वे सभी सवालाें का जवाब सही देती थी, लेकिन उनके जवाब देने का समय लेट हाेता था. बाकी प्रतिभागी 5-6 सेकेंड में जवाब देते थे आैर वह 8-10 सेकेंड में. उन्हें समय सुधारने के लिए आैर प्रैक्टिस में एकग्रता लाने काे कहा गया. उनकी किस्मत अच्छी थी कि फाइनल सलेक्शन के लिए जब फास्टेस्ट फिंगर का अॉडिशन हुआ ताे सिर्फ दाे प्रतिभागियाें ने सही जवाब दिया. महानायक ने दमदार आवाज में कहा, सिर्फ दाे लाेगाें ने सही जवाब दिया है. तब उनका दिल बैठ गया, उन्हें पता था कि जवाब सभी सही दिये हैं, लेकिन समय का चक्कर है, उसमें लेट हुआ हाेगा, इसलिए वे सलेक्ट नहीं हाे पायेंगी, लेकिन उस दिन मां सरस्वती उनके साथ थी, उनका समय 4-5 सेकेंड का था, अमिताभ बच्चन ने जैसे ही उनका नाम पुकारा, वे खुशी से झूम उठीं आैर हॉट सीट पर जाकर बैठ गयीं.

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24