राजस्थान सरकार कराएगी आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच

राजस्थान सरकार कराएगी आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच

राजस्थान सरकार कराएगी आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 13, 2017 6:39 am IST

आखिरकार 22 दिन बाद राजस्थान सरकार आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए तैयार हो गई है. राजपूतों के 22 जुलाई के जयपुर कूच को देखते हुए राजस्थान सरकार ने मंगलवार को राजपूत नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया और उनकी सातों मांगें मानने पर राजी हो गई. दरअसल 22 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर आ रहे हैं और उसी दिन राजपूतों के जयपुर जाम से सरकार घबराई हुई थी. लिहाजा गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राजपूत सभा भवन के नेताओं के साथ वार्ता किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आनंदपाल एनकाउंटर की जांच के लिए राजस्थान सरकार सिफारिश करेगी.


लेखक के बारे में