राजस्थान सरकार कराएगी आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच
राजस्थान सरकार कराएगी आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच
आखिरकार 22 दिन बाद राजस्थान सरकार आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए तैयार हो गई है. राजपूतों के 22 जुलाई के जयपुर कूच को देखते हुए राजस्थान सरकार ने मंगलवार को राजपूत नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया और उनकी सातों मांगें मानने पर राजी हो गई. दरअसल 22 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर आ रहे हैं और उसी दिन राजपूतों के जयपुर जाम से सरकार घबराई हुई थी. लिहाजा गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राजपूत सभा भवन के नेताओं के साथ वार्ता किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आनंदपाल एनकाउंटर की जांच के लिए राजस्थान सरकार सिफारिश करेगी.

Facebook



