हैदराबाद में प्रमुख तेलुगु समाचार चैनल की एंकर ने आत्महत्या की

हैदराबाद में प्रमुख तेलुगु समाचार चैनल की एंकर ने आत्महत्या की

हैदराबाद में प्रमुख तेलुगु समाचार चैनल की एंकर ने आत्महत्या की
Modified Date: June 28, 2025 / 02:38 pm IST
Published Date: June 28, 2025 2:38 pm IST

हैदराबाद, 28 जून (भाषा) हैदराबाद में एक प्रमुख तेलुगु समाचार चैनल की 40 वर्षीय पत्रकार और समाचार प्रस्तुतकर्ता (एंकर) ने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वेच्छा वी. का शव शुक्रवार रात को उनके घर में पंखे से लटका मिला।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, महिला पत्रकार के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘‘स्वेच्छा वोटारकर के दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर से दुख हुआ। वह एक निडर पत्रकार, लेखिका और तेलंगाना की समर्पित नागरिक थीं। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं।’’

रामाराव ने लिखा, ‘‘जो भी यह पढ़ रहे हों, उनसे कहना चाहता हूं। अगर कभी जीवन कठिन लगे तो संकोच नहीं करें, किसी पेशेवर से संपर्क करें। जीवन जीने के लिए है और मदद हमेशा उपलब्ध है।’’

भाषा राखी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में