कुप्पम, 30 अगस्त (भाषा)आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हंद्री-नीवा नहर का विस्तार कर कृष्णा नदी का पानी कुप्पम तक लाने के अवसर पर कुप्पम शाखा नहर में ‘ जल आरती’ की ।
पारंपरिक पोशाक पहने मुख्यमंत्री ने कृष्णा नदी के जल के कुप्पम नहर के अंतिम छोप पर पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ‘ जल आरती’ की। नायडू स्वयं कुप्पम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस परियोजना के क्रियान्वयन के बाद कृष्णा नदी का पानी श्रीशैलम से 738 किलोमीटर दूर कुप्पम पहुंचा है।
इस कार्यक्रम में सिंचाई मंत्री एन रामानायडू और अन्य लोग शामिल हुए।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश