अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी ने किया बड़ा एलान, अगर ज्ञानवापी मस्जिद में पढ़नी है नमाज, तो करना होगा ये

Namaz in Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है। मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान कथित तौर पर शिवलिंग मिलने के बाद

अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी ने किया बड़ा एलान, अगर ज्ञानवापी मस्जिद में पढ़नी है नमाज, तो करना होगा ये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: May 27, 2022 1:58 pm IST

वाराणसी। Namaz in Gyanvapi Masjid : ज्ञानवापी मस्जिद का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है। मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान कथित तौर पर शिवलिंग मिलने के बाद कोर्ट के आदेश से मस्जिद में स्थित वजूखाने को सील कर दिया गया है। इस आदेश के जारी होने के बाद से ही अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी की ओर जुमे की नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े :

घर से ही वजू करके आए नमाज अदा करने वाले

Namaz in Gyanvapi Masjid : अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी ने ज्ञानवापी मस्जिद में लोगों से कम संख्या में नमाज पढ़ने की अपील की है। कमेटी अपील कर रहा है कि लोग अपने मोहल्ले में ही नमाज अदा करें। जिन लोगों को ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज अदा करने आना है तो वे घर से ही वजू करके आए। मस्जिद कमेटी ने इसके लिए सार्वजनिक तौर पर पत्र जारी भी किया है।

 ⁠

यह भी पढ़े : राज्य सरकार का महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इस काम के लिए मिलेगा 3 महीने का अवकाश

कमेटी की ओर से जारी चिट्ठी में लिखा ये है

Namaz in Gyanvapi Masjid : अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी की ओर से जारी चिट्ठी में लिखा गया है कि, ‘जैसा कि आप हजरात को मालूम है कि शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी बनारस का मुकदमा इस वक्त मकामी अदालत के साथ साथ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है और यहां की मुकामी अदालत ने जामा मस्जिद के वजू खाने और इस्तिनजा खाने ‘शौचालय’ को सील कर दिया है।’

यह भी पढ़े : खुशखबरी.. सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता, एरियर का भी होगा भुगतान 

जुम्मे के दिन ज्यादा रहती है नमाजियों की तादात

Namaz in Gyanvapi Masjid : कमेटी ने चिट्ठी में आगे लिखा है, ‘इस मसले के हल के लिये हर मुमकिन कोशिश जारी है। अल्लाह करे जल्द ही इस परेशानी का हल निकल आए। वजू खाना और इस्तिनजा खाना ‘शौचालय’ सील हो जाने से नमाजे पंजगाना में वजू और इस्तिनजा ‘शौचालय’ की दिक्कत पेश आ रही है। जुम्मे के दिन नमाजियों की तादाद ज्यादा रहती है इसलिये ये दिक्कत ज्यादा पेश आएगी।’

यह भी पढ़े : बैंक मैनेजर ने युवती से रचाई शादी, कई बार बनाए संबंध, जब सच्चाई आई सामने तो उड़े सबके होश 

Namaz in Gyanvapi Masjid : चिट्ठी में आगे लिखा, ‘इस मजबूरी की वजह से तमाम लोगों से अन्जुमन इन्तेजामिया मसाजिद बनारस की जानिब से यह अपील की जाती है कि बहुत बड़ी तादाद में नमाज के लिये आने से परहेज करें और हर बार की तरह इस बार भी जुमा की नमाज अपने अपने मुहल्ले ही में अदा करें। साथ ही जो लोग नमाजे जुमा के लिये आएं वह वजू करके आएं।’


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.