सीएम देवेंद्र फड़नवीस के आश्वासन के बाद अन्ना हजारे ने समाप्त किया अपना अनशन

सीएम देवेंद्र फड़नवीस के आश्वासन के बाद अन्ना हजारे ने समाप्त किया अपना अनशन

  •  
  • Publish Date - February 6, 2019 / 07:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

महाराष्ट्र।पिछले छह दिनों से अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के आश्वासन पर अपना उपवास समाप्त कर लिया है। बता दें कि अन्ना केंद्र और राज्य में लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग को लेकर अहमदनगर के रालेगण सिद्धि में पिछले 7 दिनों से भूख हड़ताल पर थे।

बीती शाम सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने उनसे मुलाकात कर उन्हें आश्वाशन दिया है कि महाराष्ट्र में गठित लोकपाल सर्च कमेटी 13 फरवरी को बैठक करेगी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेगी। जिसके तहत एक संयुक्त मसौदा समिति का गठन किया गया है। जो नया विधेयक तैयार करेगी जो हम अगले सत्र में पेश करेंगे।