DA Hike Big Update. Image Source-IBC24
नई दिल्ली: DA Hike Big Update लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दे दिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पेंशनरों को भी बड़ी सौगात दे दी है।
DA Hike Big Update मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार अपने सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 और 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत और छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का डीए 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के करीब 9.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के मानकों के अनुरूप होगी और 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी। सरकार ने बताया कि बढ़े हुए डीए का तीन महीने का एरियर (जुलाई से सितंबर 2025 तक) एक किस्त में दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़े:-