आनंद गिरि पर एक और महंत ने लगाए गंभीर आरोप, बताया हिस्ट्रीशीटर, नरेंद्र गिरि केस में किए गए हैं गिरफ्तार

Another Mahant made serious allegations against Anand Giri, told history-sheeter, arrested in Narendra Giri case

आनंद गिरि पर एक और महंत ने लगाए गंभीर आरोप, बताया हिस्ट्रीशीटर, नरेंद्र गिरि केस में किए गए हैं गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 21, 2021 4:16 pm IST

लखनऊ, यूपी। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अपने सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने जिस आनंद गिरि पर सवाल खड़े किए थे, उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अब एक और महंत ने इस आनंद गिरि पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पढ़ें- हाईस्कूल शिक्षकों की बंपर भर्ती, 6000 से ज्यादा वैकेंसी.. देखिए विस्तृत जानकारी

स्वामी ओम भारती के मुताबिक आनंद गिरि एक हिस्ट्रीशीटर है, लॉकडाउन के दौरान उसने नोएडा की सेक्टर 82 में मौजूद ब्रह्मचारी कुटि पर कब्जा करने की कोशिश की थी।

 ⁠

पढ़ें- खड़े ट्रक से टकराई पुलिस टीम की कार, चौकी प्रभारी की मौके पर मौत, 1 ASI और 2 आरक्षक घायल

स्वामी ओम भारती के मुताबिक, तब आनंद गिरि ने खुद को प्रथम महंत बताया था। उन्होंने इस मामले में एफआईआर कराने की कोशिश की थी, लेकिन किसी ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

पढ़ें- ट्रेल ने मोबाइल ऐप वुमेनिया का अधिग्रहण किया.. मासिक धर्म, स्वास्थ्य, बच्चे की देखभाल, पोषण, फिटनेस सहित कई विषयों पर देता है जानकारी 

इसके बाद स्वामी ओम भारती ने अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि से संपर्क किया था और तब जाकर आनंद गिरि ने अपना दावा वापस लिया था।

पढ़ें- इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज भी जल्द खुलेंगे, निर्देश जारी, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें आनंद गिरि का नाम था। आनंद गिरि पर नरेंद्र गिरि ने मानसिक तौर पर पीड़ित करने के आरोप लगाए थे। इसी आधार पर पुलिस ने आनंद गिरि को पहले हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया।

 


लेखक के बारे में