शेख शाहजहां के खिलाफ गवाह के ‘सड़क हादसे’ में घायल होने से जुड़े मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

शेख शाहजहां के खिलाफ गवाह के ‘सड़क हादसे’ में घायल होने से जुड़े मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 10:21 PM IST

बारासात (पश्चिम बंगाल), 14 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता शेख शाहजहां के खिलाफ दर्ज ईडी और सीबीआई के मामलों के मुख्य गवाह के कथित सड़क हादसे में घायल होने से जुड़े मामले में रविवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकरी दी।

आरोपी को बाद में बसीरहाट की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

शाहजहां के खिलाफ मामले में मुख्य गवाह भोलानाथ घोष इस ‘हादसे’ में घायल हो गए थे, जबकि उनके छोटे बेटे सत्यजीत (32) और चालक सहानुर मुल्ला (27) की मौत हो गई थी।

यह ‘दुर्घटना’ बुधवार को नाजत थाना क्षेत्र में बोयरमारी पेट्रोल पंप के पास बसंती राजमार्ग पर हुई थी।

बसीरहाट के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान ने बताया कि आरोपी गुलाम हुसैन मुल्ला को आज सुबह हसनबाद से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, इसके साथ ही इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हालांकि, रहमान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए किसी भी व्यक्ति का नाम प्राथमिकी में नहीं है।

यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों का सामना कर रहे शेख शाहजहां को फरवरी 2024 में 55 दिन तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वह तृणमूल कांग्रेस के संदेशखालि विधानसभा क्षेत्र का संयोजक और उत्तर 24 परगना जिला परिषद का सदस्य था।

शुरुआत में शेख शाहजहां को नाजत पुलिस थाने में दर्ज दो मामलों में गिरफ्तार किया गया था। ये मामले राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले से जुड़े हुए थे।

भाषा शफीक रंजन

रंजन