कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड, धोनी अब भी टॉप पर बरकरार

कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड, धोनी अब भी टॉप पर बरकरार

  •  
  • Publish Date - March 9, 2019 / 02:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रांची । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में एक और रिकॉर्ड बनाया । शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने जैसे ही अपनी पारी में 27वां रन पूरा किया वो बतौर कप्तान 4 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए। कोहली 4 हजार पूरे करने वाले 12 वें क्रिकेटर भी बन गए हैं। हालांकि महेन्द्र सिंह धोनी फिर भी इस लिस्ट में टॉप पर बरकरार हैं। धोनी ने बतौर कप्तान 6 हजार 6 सौ 41 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 5 हजार 2 सौ 39 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 5 हजार 104 रन अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी के नाम पर होगा पवेलियन स्टैंड, माही ने उद्घाटन करने से कि…

314 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने 85 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 41वां शतक पूरा किया। विराट ने 95 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रन बनाए। विराट को एडम जाम्पा ने पारी के 38वें ओवर में शिकार बनाया। भारतीय टीम कोहली के 123 रनों के बावजूद 48.2 ओवर में 281 रन ही बना पाई। भारत को कोहली के शतक के बावजूद तीसरे एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।