Liquor Scam Cash Video: पूर्व विधायक के करीबी के घर शराब घोटाले का पूरा पैसा / Image source: Viral Video
अमरावती: AP Liquor Scam Cash Video प्रदेश में हुए शराब घोटाले की जांच कर रही एसआईटी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल एसआईटी को मामले से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं। वहीं, एसआईटी को एक ऐसा वीडियो भी मिला है, जिसमें पूर्व विधायक के करीबी आदमी का नोट गिनते नजर आए हैं। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये वीडियो अभी का है या पहले का है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा नोटों की गड्डियों की है। बता दें कि एसआईटी की टीम ने पहले ही शराब घोटाला मामले में 11 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं।
AP Liquor Scam Cash Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स नोटों की गड्डियां गिनते हुए दिखाई दे रहा है। नोटों का बंडल गिन रहे शख्स की पहचान पूर्व विधायक चेविरेड्डी, भास्कर रेड्डी के करीबी सहयोगी वेंकटेश नायडू के तौर पर हुई है। वीडियो सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि नोटों का बंडल तैयार करके डिलीवरी से पहले गिनती की जा रही थी। वीडियो में बंद हो चुके 2000 और 500 रुपए के नोटों के बंडल भी दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में वाईएसआरसीपी सांसद पेड्डीरेड्डी वेंकट मिधुन रेड्डी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी अधिकारियों ने जांच के तहत वेंकटेश नायडू का फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है। वॉट्सएप नोटों के बंडलों की जांच करते हुए उसका एक वीडियो भी बरामद हुआ है। एक अन्य आरोपी राज केसी रेड्डी ने कहा कि हाल ही में मिले पैसों से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
आंध्र प्रदेश एसआईटी अधिकारियों ने हाल ही में रंगारेड्डी जिले के शमशाबाद मंडल के कचराम में सुलोचना गेस्ट हाउस में नकदी की पहचान की और उसे जब्त कर लिया। आंध्र प्रदेश शराब मामले की जांच के हिस्से के रूप में, एसआईटी अधिकारियों ने सुलोचना फार्म गेस्ट हाउस में निरीक्षण किया। उन्होंने 12 बक्सों में छिपाई गई भारी मात्रा में नकदी जब्त की है।
एसआईटी अधिकारियों ने कहा कि नकदी 11 करोड़ रुपये थी। आरोपी वरुण पुरुषोत्तम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, निरीक्षण करने वाले एसआईटी अधिकारियों ने नोटों के बंडलों की पहचान की और उन्हें जब्त कर लिया। वहीं, शराब घोटाले में ए 40 रहे वरुण पुरुषोत्तम को दुबई से लौटने पर एसआईटी ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। बक्सों में छिपाए गए नोटों के बंडलों का मामला तब सामने आया, जब उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मौके से पैसा पाया गया।
मामले की जांच कर रहे एक विशेष जांच दल (SIT) के अनुसार, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) सरकार के कार्यकाल में कथित तौर पर 3,200 करोड़ रुपये का एक बड़ा शराब घोटाला हुआ था। पुलिस ने इस घोटाले का आरोप तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के पूर्व आईटी सलाहकार केसीरेड्डी राजा शेखर रेड्डी पर लगाया है। एसआईटी ने राज को 21 अप्रैल को हैदराबाद हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। राज शेखर और उनके सहयोगियों, जिनमें वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और नौकरशाह शामिल हैं, पर राज्य की शराब नीति का दुरुपयोग करके लोकप्रिय शराब ब्रांडों की जगह कम प्रसिद्ध ब्रांडों को शामिल करने का आरोप है। इसके बदले में उन्हें 3,200 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी।