गोवा-दमन के आर्कबिशप फेराओ भी नये पोप के लिए करेंगे मतदान

गोवा-दमन के आर्कबिशप फेराओ भी नये पोप के लिए करेंगे मतदान

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 07:44 PM IST

पणजी, 21 अप्रैल (भाषा) गोवा और दमन के आर्कबिशप फिलिप नेरी कार्डिनल फेराओ ने सोमवार को कहा कि वह ‘होली फादर’ पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुखी हैं जिन्होंने ‘शांति, अंतर-धार्मिक संवाद, सामाजिक न्याय और सृष्टि की देखभाल को बढ़ावा देने के लिए गंभीर प्रयास किये।

फेराओ उन ‘कार्डिनल’ (पादरी पदानुक्रम में एक पद) में शामिल हैं जो नए पोप के लिए मतदान करेंगे।

केवल 80 वर्ष से कम आयु के ‘कार्डिनल’ ही मतदान के पात्र हैं। वर्तमान नियमों के अनुसार मतदाताओं की संख्या 120 तक सीमित है।

हाल में अद्यतन किए गए वेटिकन के आंकड़ों के अनुसार, 80 वर्ष से कम आयु के 135 ‘कार्डिनल’ मतदान के पात्र हैं। वैसे सम्मेलन शुरू होने से पहले यह संख्या बदल सकती है।

आर्कबिशप फेराओ ने कहा, ‘‘चर्च को एक ऐसे धर्मसभा समुदाय में रूपांतरित करने की उनकी दृष्टि ने सभी स्तरों पर चर्च पर एक अमिट छाप छोड़ी है जो सुनता हो, समझता हो, समावेशन को अपनाता हो।’’

मीडिया को जारी संदेश में आर्कबिशप ने कहा कि चर्च के प्रति पोप फ्रांसिस की अटूट प्रतिबद्धता तथा शांति, अंतर-धार्मिक संवाद, सामाजिक न्याय और सृष्टि की देखभाल के लिए उनके प्रयासों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा और उनका सम्मान किया जाएगा।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश