मणिपुर के काकचिंग में हथियार और गोला-बारूद बरामद

मणिपुर के काकचिंग में हथियार और गोला-बारूद बरामद

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 10:29 AM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 10:29 AM IST

इंफाल, 10 जनवरी (भाषा) मणिपुर के काकचिंग जिले में सुरक्षा बलों के एक अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह अभियान बृहस्पतिवार को सेकमाइजिन हंगुल मायाई लीकाई क्षेत्र में संचालित किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान ‘7.62 एमएम की एक सेल्फ लोडिंग राइफल, एक एसबीबील बंदूक, नौ एमएम की एक देशी पिस्तौल, एक देशी .32 पिस्तौल, तीन हाथगोले सहित अन्य वस्तुएं जब्त की गईं।

भाषा योगेश शोभना

शोभना