वायुसेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा करेंगे सेना प्रमुख

वायुसेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा करेंगे सेना प्रमुख

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 07:35 PM IST

हैदराबाद, नौ जून (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी 14 जून को यहां डुंडीगल स्थित वायुसेना अकादमी (एएफए) में संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) का निरीक्षण करेंगे। रक्षा सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी परेड के निरीक्षण अधिकारी (आरओ) होंगे और स्नातक प्रशिक्षुओं को ‘प्रेसिडेंट्स कमीशन’ प्रदान करेंगे।

इस समारोह में प्रशिक्षण के सफल समापन पर ‘विंग्स’ प्रदान किए जाएंगे।

भारतीय वायुसेना के फ्लाइट कैडेट, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी और मित्र देश के एक अधिकारी को ये विंग्स प्रदान किए जाएंगे।

भाषा शुभम रंजन

रंजन