सेना ने पुंछ में पाक गोलाबारी से प्रभावित निवासियों से संपर्क किया

सेना ने पुंछ में पाक गोलाबारी से प्रभावित निवासियों से संपर्क किया

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 08:37 PM IST

जम्मू, 17 मई (भाषा) सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों में रहने वाले लोगों से संपर्क किया, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित हुए थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों ने खारी करमारा, झल्लास और आसपास के गांवों में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन लोगों के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया जिनके घर और आजीविका प्रभावित हुई है।

उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को समझा और उन्हें निरंतर सहायता का आश्वासन दिया। प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित परिवारों के बीच राशन के पैकेट वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि सेना ने चुनौतीपूर्ण समय में स्थानीय लोगों के साथ खड़े रहने और क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने समय पर सेना द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और इस बातचीत ने सुरक्षा बलों और लोगों के बीच विश्वास और सहयोग के बंधन को मजबूत किया।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह मई की रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में भारी गोलाबारी की थी।

सैन्य कार्रवाई नहीं करने को लेकर दोनों देशों के बीच बनी सहमति से पहले 10 मई तक संघर्ष जारी रहा, जिसके परिणामस्वरूप 28 लोग मारे गए तथा 50 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में अधिकतर पुंछ जिले के थे।

भाषा रंजन अविनाश

अविनाश