उत्तर-पश्चिम दिल्ली में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 04:41 PM IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशव पुरम इलाके में विवाद के बाद 24 वर्षीय एक युवक पर उसके परिचित ने चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित खतरे से बाहर है और आरोपी को वारदात के तीन दिन बाद 28 दिसंबर को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

अधिकारी ने कहा, “25 दिसंबर को एक अस्पताल से सूचना मिली कि धारदार हथियार से हमले में घायल एक युवक को भर्ती कराया गया है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत अस्पताल पहुंची। पीड़ित पहले कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था, लेकिन बाद में हालत सुधरने पर उसका बयान दर्ज किया गया।”

अधिकारी के अनुसार, पीड़ित ने बताया कि विवाद के अचानक बढ़ने पर उसके परिचित ने उस पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि बयान के आधार पर मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई, जिसे घटना के बाद फरार आरोपी के लखनऊ में होने की जानकारी मिली।

अधिकारी ने बताया, “28 दिसंबर को आरोपी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान फैजल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान फैजल ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। मामले की जांच जारी है।”

भाषा प्रचेता पारुल

पारुल