सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, स्थानीय लोगों ने एक पायलट को बाहर निकाला

उधमपुर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जम्मू, 21 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर से एक पायलट को बाहर निकाला। यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है।

read more: ‘हमें न्याय नहीं मिला तो प्रदेश में भूचाल खड़ा कर देंगे…दीदी आप हमारी मांगों का समर्थन कीजिए’, उमा भारती और OBC प्रतिनिधियों की मुलाकात का वीडियो वायरल

उत्तरी कमान के एक रक्षा प्रवक्ता ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से संबंधित विवरणों को एकत्र किया जा रहा है और सेना इस संबंध में बयान जारी करेगी। जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक पुलिस दल दूरदराज के इस इलाके के लिए रवाना हुआ है और वहां पहुंचने में उन्हें कुछ समय लगेगा।

read more: मुख्यमंत्री योगी ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर के दर्शन किए