फोर्ट विलियम अधिकारी पर ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर सेना ने बंगाल के राज्यपाल से आपत्ति जताई
फोर्ट विलियम अधिकारी पर ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर सेना ने बंगाल के राज्यपाल से आपत्ति जताई
( सुदीप्तो चौधरी )
कोलकाता, 20 जनवरी (भाषा) भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस हालिया आरोप के संबंध में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है कि एक वरिष्ठ सेना अधिकारी फोर्ट विलियम स्थित कमांड बेस का उपयोग कर रहा था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर एसआईआर कवायद पर काम कर रहा था।
लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कमांड मुख्यालय फोर्ट विलियम से सेना के दो जनरल ने पिछले सप्ताह राज्यपाल बोस से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा जिसमें कथित तौर पर बनर्जी के दावों पर आपत्ति जताई गई थी।
हालांकि मुलाकात में क्या हुआ, इसका विवरण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन लोक भवन के अधिकारी ने कहा कि बोस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसे केंद्र के सक्षम अधिकारियों के ध्यान में लाया है।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ऐसा माना जा रहा है कि सेना के अधिकारियों ने राज्यपाल से बात की है और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री की हालिया टिप्पणियों से सेना नाराज है, जिनमें उन्होंने कहा था कि फोर्ट विलियम में तैनात रहते हुए सेना का एक कमांडेंट भाजपा के लिए काम कर रहा था।”
संबंधित अधिकारी की पहचान के बारे में और अधिक जानकारी दिए बिना, मुख्यमंत्री ने 13 जनवरी को दावा किया था कि राज्य में मतदाता सूचियों के विवादास्पद विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मद्देनजर सेना के जवान कमांड बेस का इस्तेमाल राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर रहे थे।
बनर्जी ने राज्य सचिवालय से एक प्रेस वार्ता में कहा था, “मुझे जानकारी मिली है कि फोर्ट विलियम में तैनात एक कमांडेंट भाजपा को समर्थन देने के लिए एसआईआर में काम कर रहा है। वह वहां बैठकर भाजपा पार्टी कार्यालय का काम कर रहा है। मैं उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि वह ऐसी गतिविधियों से बाज आएं।”
अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह लोक भवन में हुई बैठक के बाद, यह समझा जाता है कि बंगाल के राज्यपाल ने इस संबंध में रक्षा मंत्रालय से संपर्क किया है और मामले की गंभीरता को उनके संज्ञान में लाया है।
बोस से पहले जब बनर्जी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी तो उन्होंने कहा था, ‘मुझे पहले खुद यह सत्यापित करने दीजिए कि उन्होंने क्या कहा है। यदि इससे किसी संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन होता है, तो मैं निश्चित रूप से हस्तक्षेप करूंगा।’
संपर्क करने पर, फोर्ट विलियम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि बैठक लोक भवन में हुई थी।
अधिकारी ने कहा, “हमारे दो अधिकारियों ने हाल में पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणियों के संबंध में माननीय राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने माननीय राज्यपाल से इस मुद्दे पर चर्चा की, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले को देखेंगे।”
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा


Facebook


