इटानगर, 12 अगस्त (भाषा) भारतीय सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मिली सफलता मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग ज़िले के तूतिंग में एक जनसंपर्क कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
एक बयान में कहा गया कि ‘सीमाओं के रक्षक, गांव के साथी’ पहल के तहत ‘स्पीयर कोर’ द्वारा आयोजित यह दो-दिवसीय कार्यक्रम, सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ने के सेना के प्रयासों का एक हिस्सा है।
इसमें कहा गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में देशभक्ति के आदर्शों को स्थापित करते हुए असैन्य-सैन्य सहयोग को मजबूत करना है।
सोमवार को शुरू हुए इस कार्यक्रम में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, पूर्व सैनिकों और उद्यमियों के लिए समुदाय-केंद्रित गतिविधियां शामिल थीं।
कार्यक्रम के दौरान आधुनिक हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।
बयान में बताया गया कि युवा प्रतिभागियों को सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
भाषा नोमान सुरेश
सुरेश