ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से कला जगत कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आया

ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से कला जगत कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आया

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) देश में कोविड-19 महामारी की भयावह लहर के बीच कई संगठन और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग जरुरतमंद लोगों की आगे आकर मदद कर रहे हैं। ऐसे में कला जगत से जुड़े लोग भी अपनी कलाकृतियों की ऑनलाइन बिक्री कर इस महामारी का प्रकोप झेल रहे लोगों के लिए कोष जुटा रहे हैं।

प्रसिद्ध कलाकार सुबोध गुप्ता और कलाकृतियों की नीलामी करने वाली दिग्गज कंपनी सैफ्रनआर्ट से लेकर ऑनलाइन मार्केटप्लेस चित्रकार और वदेहरा आर्ट गैलरी ने जरुरतमंद कलाकारों के अलावा पारंपरिक शिल्पकारों की मदद करने के लिए एक साझा पहल की है।

इसके तहत कलाकार भारती खेर और उनके पति सुबोध गुप्ता द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों की एक जून को बिक्री की जाएगी।

खेर ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘भारत में पिछले कुछ सप्ताह प्रत्येक परिवार के लिए बेहद परेशान करने वाले रहे हैं। देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण हम सभी किसी न किसी रूप में प्रभावित हुए हैं।’’

दोनों कलाकारों ने अपनी वेबसाइट पर कलाकृतियों की बिक्री के जरिए एक करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद जताई है। यह धन राशि हेमकुंड फाउंडेशन और गूंज जैसे गैर-लाभकारी संगठनों को जाएगी।

इसके अलावा मुंबई में स्थित ऑनलाइन नीलामी करने वाला संगठन प्रिंसेप्स मॉडर्न आर्ट सेल की ओर से जून के दूसरे पखवाड़े में एक ऐसी ही मुहिम शुरू की जाएगी।

दिल्ली स्थित वदेहरा आर्ट गैलरी और कलाकार शिल्पा गुप्ता ने कलाप्रेमियों और कला को संरक्षण देने वाले लोगों से “आई वांट टू लिव विद नो फियर’’ नामक एक फोटो के लिए कम से कम 50 हजार रुपये दान देने की अपील की। यह धन राशि मुंबई के चेम्बुर में स्थित एमएए अस्पताल को दी गयी।

सैफ्रनआर्ट की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक मई के दूसरे सप्ताह में की गयी नीलामी के जरिए दो करोड़ रुपये एकत्र किए गए। पूरी धन राशि दस्तकार, एफआईसीए, खोज और स्ट्रीट सर्वाइवर जैसे गैर सरकारी संगठनों को दी गई ताकि जरूरतमंदों को दवाएं एवं आवश्यक सामान मुहैया कराई जा सके।

भाषा रवि कांत नीरज

नीरज