अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा की

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा की

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 04:27 PM IST

ईटानगर, 23 अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनाइक ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।

इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें अरुणाचल प्रदेश का एक निवासी भी शामिल था।

राज्यपाल ने निर्दोष नागरिकों की हत्या को ‘कायरता का बर्बर कृत्य’ बताया और कहा कि यह भारत की समावेशी एवं एकजुट संस्कृति पर सीधा हमला है।

राजभवन से जारी एक बयान के अनुसार, हमले में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल टागे हैलियांग को श्रद्धांजलि देते हुए परनाइक ने कहा कि राज्य इस अपूरणीय क्षति के लिए शोकग्रस्त है।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

पूर्व में जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके राज्यपाल परनाइक ने कहा कि पर्यटकों को निशाना बनाना न केवल शांति और सद्भाव को बाधित करता है, बल्कि स्थानीय समुदायों की आजीविका और सामाजिक-आर्थिक विकास पर भी प्रहार है।

राष्ट्र के नेतृत्व में भरोसा दोहराते हुए राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि इस कायराना कृत्य के दोषियों की शीघ्र पहचान की जाएगी और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा, “ऐसे आतंकी कृत्य को अंजाम देने वाले को सजा जरूर मिलेगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारे राष्ट्र की एकजुटता और संकल्प पहले से कहीं अधिक मज़बूत है।”

उन्होंने सभी नागरिकों से इस दुख की घड़ी में एकजुट होने और राष्ट्रीय एकता, शांति व करुणा के मूल्यों को और अधिक मज़बूत करने की अपील की।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश