arvind kejriwal poster: शहर में लगे अरविंद केजरीवाल के ‘चचा’ वाले पोस्टर, लिखा- ‘हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं’
arvind kejriwal poster: शहर में लगे अरविंद केजरीवाल के 'चचा' वाले पोस्टर, लिखा- 'हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं'
arvind kejriwal poster
arvind kejriwal poster: दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ-साथ पार्टियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। आगामी विधानसभा में आम आदमी पार्टी जहां एड़ी चोटी का जोर लगाना चाह रही थी तो वहीं मंत्री राजेंद्र पाल ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। बता दें कि दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे नाराज हैं। माना जा रहा है कि इसका खामियाजा पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है क्योंकि पार्टी यहां हिंदुत्व की नाव पर सवार होकर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में है। मगर मंत्री के वीडियो की वजह से पार्टी की किरकिरी हो रही है। इसी बीच गुजरात की सड़कों पर केजरीवाल को लेकर कई जगह काले होर्डिंग देखे गए हैं। जिनमें उन्हें मुस्लिम रूप में दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- Teacher recruitment: सीएम राइज स्कूल के टीचर्स को झटका, शिक्षा विभाग ने टाली नई पोस्टिंग, आदेश जारी
पूरे गुजरात में लगे होर्डिंग्स
arvind kejriwal poster: जानकारी के मुताबिक गुजरात की सड़कों पर आम आदमी पार्टी को लेकर काले होर्डिंग लगाए गए हैं। इनमें केजरीवाल को मुस्लिम रूप में दिखाया गया है और लिखा है कि मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं। इसके अलावा लिखा है कि मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानता हूं। ये होर्डिंग्स विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं। होर्डिंग्स को ऐसे समय पर लगाया गया है जब शनिवार से केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दो दिन के राज्य दौरे पर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- MP weather update: प्रदेश में बादलों मे डाल डेरा, झमाझम बरसेंगे बदरा, विभाग ने जारी किया अलर्ट
मंत्री के बयान ने बिगाड़ा खेल
arvind kejriwal poster: राजेंद्र पाल गौतम की वजह से पार्टी को नुकसान हो सकता है। 11 मई को राजकोट में आयोजित सभा के दौरान दिल्ली के सीएम ने एक बुजुर्ग महिला को गुजरात में आप की सरकार बनने पर रामलला की जन्मभूमि के दर्शन कराने का वादा किया था। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की उस योजना का भी जिक्र किया था जिसके तहत सरकार लोगों को विभिन्न धार्मिक स्थलों के मुफ्त में दर्शन करवाती है। मंत्री के वीडियो की वजह से केजरीवाल बैकफुट पर आ गए हैं और बीजेपी को उनकी हिंदुत्व विचारधारा पर हमला करने का बैठे बिठाए मौका मिल गया है।
केजरीवाल-मान का गुजरात दौरा
arvind kejriwal poster: रविंद केजरीवाल और भगवंत मान शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है। यहां दोनों नेता शनिवार को आदिवासी बहुल दाहोद जिले के दाहोद कस्बे में संयुक्त रूप से एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वडोदरा शहर में एक ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लेंगे। रविवार को केजरीवाल और मान आदिवासी बहुल वलसाड जिले के धरमपुर और फिर सूरत जिले के कडोदरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इन दो दिनों के दौरान केजरीवाल और मान गुजरात के आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए राज्य के सामाजिक और अन्य क्षेत्रों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
Got to know of these posters in Gujarat through media reports, perhaps put up by angry public, seeking just one answer
If Kejriwal truly condemns what Rajendra Pal said & did why has he not been sacked!
His silence is perhaps endorsement & proof of votebank politics of AAP pic.twitter.com/2fZQx4N9rJ
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 8, 2022

Facebook



