Asad Encounter latest update
Asad Encounter latest update माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। उसके अलावा एक और बदमाश गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम था और ये उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे।
Asad Encounter latest update मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद और गुलाम फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों मारे गए। दोनों ही बाइक पर सवार थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से विदेश में बने हथियार बरामद किए गए हैं।
Read More : कटघरे में खड़ा था अतीक अहमद, तभी आई बेटे के एनकाउंटर की खबर, सुनकर खूब रोया माफिया
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस रिमांड पर बहस चल ही रही है। इस दौरान कठघरे के अंदर खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। सुनवाई के दौरान ही अतीक ने पानी मांगा। फिलहाल अतीक और अशरफ दोनों एक ही कठघरे में खड़े हैं और दोनों पक्षों के वकील जिरह कर रहे हैं। इस बीच जैसे ही अतीक अहमद को असद के मारे जाने की खबर मिली तो वह कोर्ट रूम में ही रोने लगा। वहीं अशरफ हैरान हो गया।