Caste Census: ‘जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए ज़रूरी’, जाति जनगणना शुरू होने से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात

Caste Census: 'जातीय जनगणना सामाजिक न्याय के लिए ज़रूरी', जाति जनगणना शुरू होने से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 04:50 PM IST

Caste Census | Photo Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • मोदी सरकार ने अगली जनगणना में जातिवार जानकारी शामिल करने की दी अनुमति
  • AIMIM नेता ने पूछा – "क्या 2029 से पहले आएगी जाति जनगणना रिपोर्ट?"
  • सरकार के इस फैसले को विपक्ष अपनी जीत बता रहा है।

नई दिल्ली: Caste Census केंद्र के मोदी सरकार ने जनगणना के साथ जाति गत जनगणना को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई है। सरकार के इस फैसले के बाद से देश के सियासी गलियारों में राजनीति भी शुरू हो गई है। एक ओर सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्ष इस फैसले को अपनी जीत बता रहे हैं। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Owaisi on Caste Census: जाति जनगणना पर ओवैसी के मोदी सरकार से सवाल.. पूछा, कब शुरू करेंगे और कब तक पूरा करेंगे”? बताएं’..

Caste Census AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “जातीय जनगणना होनी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस जाति के लोग विकसित हैं या किस जाति के लोग विकसित नहीं हैं…सकारात्मक कार्रवाई और इस देश में न्याय करने के लिए यह बहुत जरूरी है। 27% पर ही OBC आरक्षण रोक दिया गया है, जो अपर्याप्त है… अब हम भाजपा से जानना चाहते हैं कि इसकी(जाति आधारित जनगणना की) शुरूआत कब तक होगी?… क्या 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले ये रिपोर्ट आ जाएगी या नहीं…”

Read More: Election Commission New Initiatives: मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने चुनाव आयोग ने की तीन नई पहल, जानें यहां 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया है। अगली जनगणना में अब जातिवार आंकड़े भी जुटाए जाएंगे, यानी अब हर व्यक्ति की जाति का रिकॉर्ड पहली बार आधिकारिक तौर पर दर्ज होगा। ये फैसला ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि देश की आजादी के बाद से अब तक की किसी भी जनगणना में जाति को शामिल नहीं किया गया था।

क्या अगली जनगणना में जातिगत जनगणना भी होगी?

"अगली जनगणना में जातिगत जनगणना" को शामिल करने का निर्णय केंद्र सरकार ने हाल ही में लिया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने जातिगत जनगणना पर क्या कहा?

"असदुद्दीन ओवैसी का जातिगत जनगणना पर बयान" था कि यह सामाजिक न्याय के लिए जरूरी है और सरकार को रिपोर्ट की समयसीमा स्पष्ट करनी चाहिए।

क्या अब तक भारत में कभी जाति आधारित जनगणना हुई है?

"भारत में जातिगत जनगणना" आजादी के बाद पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर की जाएगी। पहले सिर्फ SC/ST आंकड़े ही लिए जाते थे।