Asaram Viral Poster in Metro Train | Image- Vikram Twitter
Asaram Viral Poster in Metro Train : दिल्ली: देश की राजधानी का मेट्रो लाखों लोगों के लिए यात्रा का एक महत्वपूर्ण साधन है, जहां रोज़ाना हजारों यात्री सफर करते हैं। लेकिन कई बार यह सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि कुछ घटनाएं विवाद का कारण भी बन जाती हैं।
हाल ही में, दिल्ली मेट्रो एक नई वजह से चर्चा में आ गई। इस बार मामला मेट्रो के अंदर लगे एक विवादास्पद पोस्टर से जुड़ा है, जिसने इंटरनेट यूजर्स और यात्रियों का ध्यान खींचा। दरअसल, मेट्रो के एक कोच में बलात्कार के दोषी आसाराम बापू की तस्वीर वाले विज्ञापन चिपकाए गए थे, जिससे यात्रियों में नाराजगी फैल गई। इस पर आपत्ति जताते हुए कई लोगों ने अधिकारियों से इन विज्ञापनों को तुरंत हटाने की मांग की।
Asaram Viral Poster in Metro Train : इस मुद्दे को उठाते हुए एक वकील ने सोशल मीडिया पर मेट्रो में लगे इन पोस्टरों की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन की दीवारों पर ये विज्ञापन स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे। ‘द लीगल मैन’ नाम के एक्स यूजर और वकील ने इन पोस्टरों की आलोचना करते हुए इसे बेहद आपत्तिजनक बताया।
वकील ने डीएमआरसी (DMRC) को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि आखिर एक दुष्कर्मी, जो बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया जा चुका है और जेल की सजा काट रहा है, उसके प्रचार को दिल्ली मेट्रो के अंदर जगह कैसे दी गई? उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “शर्मनाक! @OfficialDMRC आखिर दिल्ली मेट्रो कैसे एक अपराधी के पोस्टर लगाने की अनुमति दे सकती है? यह बेहद निंदनीय है।”
Asaram Viral Poster in Metro Train : इस मामले के बाद लोगों ने डीएमआरसी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
दिल्ली मेट्रो मे लगे है बलत्करी आशाराम के फोटो
एक बलात्कारी का फोटो दिल्ली मेट्रो मे लगा कर क्या साबित कर रही है सरकार?जीस रेल से रोज लाखों लड़कियां मुसाफिर करती है उसमें इस बलात्कारी की फोटो क्यों? pic.twitter.com/qp4iaLpxr8
— VIKRAM (@Gobhiji3) February 7, 2025
Last update on 2025-03-16 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API