Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, जाने कब होगा इंडिया और पाकिस्तान का मैच

Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी : Asia Cup 2023 schedule released, know when India-Pakistan match

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 07:24 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 11:59 AM IST

Bangladesh player Hussain Shanto out of Asia Cup 2023

नई दिल्ली । AsiaCup2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। AsiaCup का शेड्यूल जारी करते हुए जय शाह ने लिखा मुझे बहुप्रतीक्षित पुरुष वनडे #AsiaCup2023 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधने वाली एकता और एकजुटता का प्रतीक है! आइए क्रिकेट की उत्कृष्टता के जश्न में शामिल हों और हम सभी को जोड़ने वाले बंधनों को संजोएं।