असम: विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच विधानसभा 30 मिनट के लिए स्थगित

असम: विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच विधानसभा 30 मिनट के लिए स्थगित

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 03:22 PM IST

गुवाहाटी, नौ जून (भाषा) असम में डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर भूपेन हजारिका के नाम पर रखने की सिफारिश को लेकर सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया लेकिन सरकार के इस आशय पर प्रस्ताव पेश किए जाने के तुरंत बाद 30 मिनट के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया क्योंकि विपक्षी सदस्यों ने विदेशियों के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया।

परिवहन मंत्री जोगेन मोहन ने डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘भारत रत्न भूपेन हजारिका हवाई अड्डा’ करने के लिए केंद्र सरकार को सर्वसम्मति से सिफारिश करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पेश किया।

राज्य मंत्रिमंडल ने पहले हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह के हिस्से के रूप में इसका नाम बदलकर उनके नाम पर रखने का फैसला किया था।

विदेशियों की पहचान और निर्वासन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के जवाब देने के दौरान विपक्षी कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने हंगामा किया और इस बीच ही मोहन ने प्रस्ताव पेश किया।

जब मोहन ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी के निर्देश पर प्रस्ताव पढ़ा तो कांग्रेस और एआईयूडीएफ दोनों के विधायक विरोध में आसन के निकट आ गए।

कांग्रेस विधायक तुरंत अपनी सीटों पर लौट आए, लेकिन एआईयूडीएफ विधायक फर्श पर बैठ गए।

हंगामा जारी रहने पर दैमारी ने कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

भाषा खारी रंजन

रंजन