असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा दावा, कहा ‘नहीं जानता शाहरूख खान को, पर उन्होंने फोन लगाकर की थी बात’
Assam CM's big claim about Shahrukh Khan
Chief Minister Himanta Biswa Sarma made this claim during a conversation with the media.
अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नए दावे ने सबको हैरान कर दिया हैं। गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए कहा है की वो किसी शाहरूख खान को नहीं जानते। बकौल सरमा वो अपने दौर के फ़िल्मी सितारों को ही जानते हैं। सीएम सरमा ने बताया की शाहरुख़ खान ने उन्हें एक मैसेज भेजा था और बात करने की इच्छा जाहिर की थी। यह पूरी बातचीत देर रात दो बजे हुई थी। उन्होंने उनको (शाहरुख़ खान को) आश्वस्त किया था की पठान फिल्म को लेकर असम में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी।
Read more : इस एक्ट्रेस की तुलना पर भड़क उठी रवीना टंडन, फैंस से बोली ‘जाओ मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाओ’
मैं अपने समय के फिल्मी सितारों को जानता हूं। मैं शाहरुख को नहीं जानता था। उन्होंने एक संदेश भेजकर अपना परिचय दिया और कहा कि मैं आप से बात करना चाहता हूं। हमने रात के 2 बजे बात की और मैंने उनसे कहा कि असम में कोई गड़बड़ी (फिल्म पठान को लेकर) नहीं होगी: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा pic.twitter.com/kbaeE9XBC8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2023
बता दें की अलग अलग विषयों को लेकर असम की राजधानी गुवहाटी में सीएम ने मीडिया से बातचीत करने हुए उनके सवालों के जवाब दिए। सीएम नेहिमंत बिस्वा सरमा ने बताया की उनकी सरकार राज्य में बाल विवाह को रोकने को लेकर गंभीर हैं। आने वाले 15 दिनों में राज्य की पुलिस बाल विवाह के खिलाफ एक व्यापक अभियान की भी शुरुआत करने जा रही हैं।

Facebook



