गुवाहाटी, 17 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अरुणाचल प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए राज्य के 21 मजदूरों के परिजनों को बुधवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी।
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हयूलियांग-चागलागाम रोड पर तिनसुकिया जिले के 22 मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक आठ दिसंबर की रात को खाई में गिर गया था।
सभी पीड़ित गिलापुखरी चाय बागान के धेलाघाट के रहने वाले थे। घटना में 21 लोगों की मौत हो गई थी और एक शख्स बच गया था जो गंभीर रूप से जख्मी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुश्किल समय में परिवारों के साथ खड़े हैं! तिनसुकिया में, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने अरुणाचल प्रदेश में हुए दुखद सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।’
शर्मा ने गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उसे सभी जरूरी उपचार मिले।
सीएमओ के मुताबिक, ‘असम सरकार की ओर से, मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायल के इलाज के लिए एक लाख रुपये दिए।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ‘प्रधानमंत्री राष्ट्र राहत कोष से हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो- दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
भाषा
नोमान प्रशांत
प्रशांत