गुवाहाटी, 26 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष विश्वबंधु सेन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सेन जमीनी स्तर के नेता थे, जिन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए काफी काम किया।
अधिकारियों के अनुसार, 72 वर्षीय सेन को गंभीर मस्तिष्काघात (सेरेब्रल स्ट्रोक) हुआ था, जिसके बाद वह बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। शुक्रवार को उनका निधन हो गया।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष विश्वबंधु सेन के निधन से व्यथित हूं।”
उन्होंने कहा, “सेन जमीनी स्तर के नेता थे, जिन्होंने अपना जीवन सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया था। उनके साथ हुई मुलाकातें मुझे याद हैं, जिनमें हमने जनता के साझा हितों पर चर्चा की थी।”
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
भाषा खारी माधव
माधव