असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने जुबिन गर्ग के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया

असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने जुबिन गर्ग के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया

असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने जुबिन गर्ग के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया
Modified Date: November 21, 2025 / 10:57 pm IST
Published Date: November 21, 2025 10:57 pm IST

गुवाहाटी, 21 नवंबर (भाषा) असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के मूल्यों को बनाए रखने और उनकी रक्षा करने का शुक्रवार को संकल्प लिया।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने जुबिन के ‘बोर असम’ सपने को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, जिसके तहत उनका एक बड़ा, समावेशी असम बनाने का सपना था, जहां हर जाति, पंथ और धर्म के व्यक्ति के साथ समान व्यवहार किया जाए।

गोगोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में असम की शांति, एकता और सांस्कृतिक अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

 ⁠

उन्होंने लिखा, “आज से, मैं असम के लोगों का चौकीदार बनूंगा। शांति और सद्भाव मेरे ‘बोर असोम’ (ग्रेटर असम) की नींव होगी। मैं मानवतावादी रहूंगा और सभी जाति, पंथ एवं धर्म के लोगों के प्रति समान सम्मान दिखाऊंगा।”

गोगोई ने “समाज में डर, घृणा और विभाजन फैलाने वाली जातिवादी एवं सांप्रदायिक ताकतों” का विरोध करने का भी संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, “मैं असम के हितों से जुड़े किसी भी मुद्दे को लेकर बिना किसी डर के अपनी आवाज उठाऊंगा। मैं असम के पेड़ों, पहाड़ियों, नदियों और वन्यजीवों की रक्षा करूंगा। मैं हमेशा गरीबों और वंचितों का समर्थन करूंगा।”

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में