असम : हिमंत ने नए पोप के चयन पर कैथोलिक समुदाय को बधाई दी

असम : हिमंत ने नए पोप के चयन पर कैथोलिक समुदाय को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 11:15 AM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 11:15 AM IST

गुवाहाटी, नौ मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट के नए पोप के रूप में चयन को लेकर कैथोलिक समुदाय को शुक्रवार को बधाई दी।

प्रीवोस्ट (69) कैथोलिक चर्च के इतिहास में पहले अमेरिकी पोप हैं।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट के नए पोप – पोप लियो 14वें के रूप में चुने जाने पर दुनिया भर के सभी कैथोलिक को बधाई।’’

प्रीवोस्ट को लियो 14वें के नाम से जाना जाएगा।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा