असम : मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से सिलचर जेल भेजा गया

असम : मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को पंजाब से सिलचर जेल भेजा गया

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 12:04 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 12:04 PM IST

सिलचर, 24 मार्च (भाषा) गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब से सिलचर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस आरोपी को भटिंडा जेल से विशेष विमान से लेकर पहुंची और रविवार रात उसे यहां स्थित जेल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी और जांच के बाद उसे असम की जेल भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके जेल के अंदर से मादक पदार्थ तस्करी में उसकी कथित संलिप्तता सामने आई थी।

साल 2022 में मूसेवाला की हत्या में कथित संलिप्तता के मामले के अलावा, सिंह के खिलाफ 2012 से 128 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के कई चर्चित मामले, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम के साथ साथ एनडीपीएस अधिनियम से जुड़े 12 मामले शामिल हैं।

भाषा जोहेब नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

ताजा खबर