गुवाहाटी, 12 मई (भाषा) असम में पंचायत निकायों के लिए मतदान होने के बाद सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी मतगणना जारी है और रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पहली बार असम के 27 जिलों में दो और सात मई को दो चरणों में पंचायत चुनाव हुए। दोनों चरणों के लिए मतपत्रों से डाले गए मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।
असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की 242 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) को अब तक 30 सीट मिली हैं।
आंकड़ों के मुताबिक विपक्षी कांग्रेस ने 34 सीट हासिल की हैं, एक-एक सीट रायजोर दल और ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने जीती है तथा 14 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खातों में गई हैं।
एएसईसी के आंकड़ों के अनुसार जिला परिषद में भाजपा ने 26 सीट जीती हैं जबकि उसकी सहयोगी अगप तीन सीट पर विजयी हुई है। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में अभी तक किसी अन्य पार्टी ने अपना खाता नहीं खोला है।
इनके साथ ही, ग्राम पंचायत की हजारों सीट के परिणाम भी घोषित किए गए हैं, लेकिन ये सभी निर्दलीय हैं क्योंकि उम्मीदवारों को पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं थी।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मतगणना कल सुबह से ही लगातार जारी है। विभिन्न लोगों और टीम ने परिणाम घोषित करने के लिए पूरी रात काम किया। हमें उम्मीद है कि अंतिम परिणाम कल तक आ जाएंगे।’’
उन्होंने बताया कि राज्य भर के सभी 39 केन्द्रों पर मतपत्रों की गिनती चल रही है।
असम में ग्राम पंचायत सदस्यों की 21,920 सीट के लिए मतदान कराया गया था जिनमें से 10,883 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस दौरान 2,192 आंचलिक पंचायत सदस्यों के लिए भी मतदान हुआ, जिनमें से 1,124 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 397 जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए मतदान में 199 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2,912 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं जिनमें 34 जिला परिषद सदस्य, 311 आंचलिक पंचायत सदस्य और 2,567 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य शामिल हैं।
आंकड़ों के मुताबिक दो चरणों में हुए पंचायत चुनाव में कुल 1,80,36,682 मतदाताओं में से 74.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश