मंगलुरु (कर्नाटक), 12 जनवरी (भाषा) मंगलुरु पुलिस ने बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर झारखंड के एक श्रमिक पर हमला करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को शहर के आंचलिक क्षेत्र कुलुर में उस समय की है जब इलाके के निवासी सागर, दानुष, लालू उर्फ़ रातिश और मोहन ने पिछले 10-15 वर्षों से श्रमिक के रूप में काम कर रहे दिलजान अंसारी की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाया और उनसे पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे।
पुलिस ने बताया कि अंसारी के बार-बार यह कहने के बावजूद कि वह भारतीय नागरिक हैं, आरोपियों ने उनका उत्पीड़न किया और आपत्तिजनक टिप्पणी की।
पुलिस ने बताया कि जब अंसारी ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके औजार छीन लिए और उनसे मारपीट की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस दौरान एक स्थानीय महिला ने बीच-बचाव कर अंसारी की मदद की।
अधिकारियों ने बताया कि बाहरी श्रमिक होने के कारण अंसारी ने ‘‘डर’’ की वजह से तुरंत पुलिस से संपर्क नहीं किया और बिना शिकायत दर्ज कराए घर लौट गए। हालांकि, स्थानीय नेताओं द्वारा कार्रवाई की मांग के बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
सत्यापन के बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि अंसारी भारतीय नागरिक हैं और रोजगार के लिए मंगलुरु आए थे। तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और जांच जारी है।
भाषा सं राजेंद्र वैभव खारी
खारी
खारी