UP Road Accident: तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मोटरसाइकिल साइकिल से जा रहे थे तीनों, तभी हो गया ये हादसा

UP Road Accident: तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मोटरसाइकिल साइकिल से जा रहे थे तीनों, तभी हो गया ये हादसा

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 10:18 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 10:25 PM IST

Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बांदा जिले में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत
  • हादसे के समय हेलमेट नहीं पहना गया था, जिससे चोटें गंभीर हुईं
  • मृतक चित्रकूट जिले के ब्यूर गांव के निवासी थे

बांदा: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार रात एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। फतेहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिशोर ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे कल्याणपुर गांव के नजदीक सामने से आ रहे वाहन की रोशनी से मोटरसाइकिल चालक संतुलन खो बैठा और बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

Road Accident in UP उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार राजाबाबू (35), धीरू द्विवेदी (27) और अर्जुन (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों घयालों को इलाज के लिए नरैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां राजाबाबू और धीरू की मौत हो गई जबकि देर रात अर्जुन ने इलाज के दौरान बांदा स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, तीनों लोग चित्रकूट जिले के ब्यूर गांव के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार इन युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था और पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये।

इन्हें भी पढ़े:-

हादसा कहां हुआ?

यह हादसा बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पास हुआ।

कितने लोगों की मौत हुई?

इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई।

मृतकों के नाम क्या हैं?

राजाबाबू (35), धीरू द्विवेदी (27) और अर्जुन (35)।