सबडिवीजन मुख्य डाकघर के सहायक अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

सबडिवीजन मुख्य डाकघर के सहायक अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

जयपुर, 17 सितम्बर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने भरतपुर सब डिवीजन मुख्य डाकघर के सहायक अधीक्षक को 30,000 रुपये का कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी सहायक अधीक्षक कपूरचंद वर्मा ने परिवादी करतार सिंह कटारा से उसके विरूद्ध दर्ज दुर्व्यहार संबंधी विभागीय जांच को बंद करवाने और शिकायत के आधार पर स्थानान्तरण नहीं करने की एवज में 30,000 रुपये रिश्वत मांग की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार को 30,000 रुपये का कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा