नई दिल्ली। बजट सत्र के ठीक पहले हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में आम लोगों को राहत देने वाले कुल 82 फैसले लिए गए। जिनमें 29 वस्तुओं और 53 सेवाएं शामिल है। आपको बता दें कि या तो इन वस्तुओं और सेवाओं के रेट में बदलाव किए गए है या इन पर जीएसटी खत्म कर दिया गया है। जीएसटी परिषद ने ऐसी कुल 29 वस्तुओं को जीएसटी के जीरों स्लैब में डाला है।
देखें –
GST Council today approved rate changes of 29 goods and 53 categories of services: Finance Minister Arun Jaitley after GST meet pic.twitter.com/u0ZoGh7gkN
— ANI (@ANI) January 18, 2018
वहीं जीएसटी परिषद की इस बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने के संबंध में कोई विचार नहीं किया गया है। जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि इस बैठक में पेट्रोल और डीजल को लेकर कोई बड़ा फैसला निकलकर सामने आ सकता है। लेकिन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने साफ कर दिया की अभी पेट्रोल और डीजल को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है।
देखें –
Today it was not discussed but its possible it will be discussed in the next meeting: FM Jaitley on if petrol/diesel will be brought under GST pic.twitter.com/0Q2W1FEPsx
— ANI (@ANI) January 18, 2018
आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में लिए गए फैसलों पर 25 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा। इसी के साथ एक काउंसिल की अगली यानी 26वीं बैठक वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के जरिये होगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस बैठक में तो जीएसटी से बाहर की वस्तुओं को इसमे शामिल नहीं किया गया है लेकिन अगली मिटिंग में उन वस्तुओं को जीएसटी के अंदर लाने पर चर्चा हो सकती है जिनमें पेट्रोलियम पदार्थ भी शामिल है।
वेब डेस्क, IBC24